top of page

पुष्कर सरोवर की दुर्दशा

Shakti Pratap Singh Rathore

Shakti Pratap SIngh Rathore

अजमेर के सांसद रघु शर्मा ने पुष्कर सरोवर की दुर्दशा पर चिंता जताई। ====== अजमेर के कांग्रेसी सांसद रघु शर्मा ने एक बान जारी कर पवित्र पुष्कर सरोवर की दुर्दशा पर चिंता जताई है। शर्मा ने कहा कि पूर्व कलेक्टर गौरव गोयल ने पांच ट्यूवेल की स्वीकृति दी थी, लेकिन अभी तक दो ही शुरू हो पाएं हैं। जाहिर है कि सरकार और अजमेर प्रशासन को सरोवर की चिंता नहीं है। सरोवर से देश भर के श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है लेकिन आज पानी के आभाव में आचमन करना भी मुश्किल हो रहा है। जो थोडा बहुत पानी बचा है वह भी खराब स्थिति में है। पूर्व में कांग्रेस की सरकार ने बीसलपुर परियोजना का पानी सरोवर में डलवाने की योजना स्वीकृत की थी लेकिन भाजपा के शासन में इसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। यही वजह है कि आज स्नान करने के लिए भी सरोवर में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंदिरों और तीर्थ स्थलों के दौरे करती हैं। लेकिन विश्व विख्यात पुष्कर सरोवर की कोई चिंता नहीं की जा रही है।

5 views0 comments

Comments


© 2025 SHAKTI PRATAP SINGH RATHORE

bottom of page