बालिका शिशु मृत्यु

लैंगिक भेदभाव के कारण अकेले राजस्थान में हर साल पांच वर्ष की आयु तक की 20963 बच्चियों की मृत्यु हो जाती है। यानि बालिका शिशु मृत्यु दर की पांच वर्ष उम्र तक गणना करें तो अतिरिक्त शिशु मृत्यु दर 42 से बढ़कर 98 हो जाती है जो गंभीर चिंता का विषय है
