अजमेर एलिवेटेड रोड??
अजमेर के एलिवेटेड रोड का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने जयपुर में किया उसका काम शुरू होने में अभी भी समय लगेगा क्योंकि मिट्टी की जांच होनी है, इसकी डिज़ाइन होनी है। इस विषय पर कांग्रेस पर शिलान्यास करने का आरोप लगाने वाली भाजपा का मौन क्या न्यायोचित और नीतिसंगत है ? -शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ सदस्य,पंचायत समिति सरवाड़
