top of page

कांग्रेसियों ने विद्युत एवं पेयजल की नियमित आपूर्ति के लिए दिया 7 दिन का #अल्टीमेटम

कांग्रेसियों ने विद्युत एवं पेयजल की नियमित आपूर्ति के लिए दिया 7 दिन का #अल्टीमेटम अजमेर ! राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं अजमेर लोकसभा के सांसद डॉ रघु शर्मा के नेतृत्व में अजमेर जिले के कांग्रेसी नेताओं ने आज जिला कलेक्टर आरती डोगरा से भेंटकर अजमेर जिले में 7 दिन के भीतर पेयजल एवं विद्युत की आपूर्ति नियमित करने की मांग की । सांसद शर्मा ने बताया बीसलपुर बांध सन 2021 तक का पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है बावजूद इसके नियमित सप्लाई नहीं होना अधिकारियों की कार्य के प्रति उदासीनता है एवं सरकार का जनता के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया है , जलदाय विभाग 72 से 96 घंटे में पानी वितरण कर रहा है और जलदाय विभाग के अधिकारी आगे से पानी नहीं मिलने का बहाना बनाकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं । उन्होंने जिला कलेक्टर को बताया की गर्मी प्रारंभ होने से पूर्व विभाग द्वारा नियमित जल आपूर्ति की धरातल पर कोई योजना नहीं बनाई है तथा जिन क्षेत्रों में सप्लाई कम हो रही है वहां टैंकरों से के माध्यम से सप्लाई भी नहीं की जा रही है । जलदाय विभाग के पास गर्मी में पेयजल की किल्लत से निपटने के लिए धरातल पर कोई योजना नहीं है । जनता ने इस जनविरोधी सरकार में खूब दुख सहन किया है परंतु अगर कोई सरकार अगर जनता की प्यास भी नहीं बुझा सके इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ हो नहीं सकता है। सांसद शर्मा ने बताया स्मार्ट सिटी के प्राथमिक मापदंड में 24 घंटे नियमित पेयजल सप्लाई एवं विद्युत आपूर्ति है जिस की खुलेआम धज्जियां उड़ाकरई जा रही हैं। कांग्रेसी नेताओं ने जिला कलेक्टर को बताया कि भीषण गर्मी में विद्युत विभाग द्वारा अघोषित विद्युत कटौती कर दी जाती है जिससे आम आदमी का जीना बेहाल है । कांग्रेसी नेताओं ने जिला कलेक्टर आरती डोगरा से अजमेर जिले में नियमित पेयजल की आपूर्ति पर व्यक्तिगत निगरानी रखने का अनुरोध किया उन्होंने जिला कलेक्टर को 7 दिन विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति नहीं सुधारने पर आंदोलन का अल्टीमेटम दिया ।

जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने कांग्रेसी नेताओं की विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति से संबंधित समस्या को गंभीरता पूर्वक विचार कर निस्तारण करने का आश्वासन दिया ! कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि एक और अजमेर की जनता बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही हैं। वहीं दूसरी ओर विभाग के कर्मचारी बीसलपुर का मीठा जल ट्रैक्टरों के माध्यम से बेच रहे हैं जो कि गलत है । इस अवसर पर सांसद डॉ रघु शर्मा के साथ विधायक रामनारायण गुर्जर, पूर्व विधायक ब्रह्मदेव कुमावत,अजमेर देहात कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड, शहर अध्यक्ष विजय जैन, महासचिव शिव कुमार बंसल,हाजी इंसाफ अली, सरवाड पंचायत समिति सदस्य शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ राजीव शर्मा मनीष सेन मनीष शर्मा मनोज कंजर श्याम प्रजापति ब्लाक अध्यक्ष कैलाश कोमल, राजकुमार तुलसानी, इमरान सिद्दीकी यासिर चिश्ती ,महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सब्बा खान, प्रताप यादव, महेश चौहान, अशोक बिंदल, सुरेश लद्दर, राज कुमार गर्ग ,कमल गंगवाल, लोकेश शर्मा सागर मीणा हनीष मारोठिया, सुनील लारा सहित सैकड़ों कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

13 views0 comments
bottom of page